– हिमांशु तिवारी, फिल्म एडिटर
मुंबई – उत्तर प्रदेश में जिस तेज़ी से बॉलीवुड की बड़ी फिल्मे और वेब सीरिज़ निर्मित हो रही है, उससे जहां राज्य के पर्यटक और धार्मिक स्थल बड़ी फिल्मो में दिखाई दे रहे है। फ़िल्मी गतिविधिया बढ़ने से स्थानीय प्रतिभाओ को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है।
बीते वर्ष जनवरी में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले से लगे शाही कस्बे में ‘ट्रस्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले निर्माता सादिया आसिम और अशफा हसन ने ‘मिड डे मील’ नामक एक वेब सीरिज़ बनाने का दुस्साहस किया था। उनका सब्जेक्ट स्कूली बच्चो को स्कूल में मिलने वाला ‘मिड डे मील’ था। इसके शीर्षक से ही अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस वेब सीरिज़ की कहानी इसके इर्दगिर्द ही घूमती है। वेब सीरिज़ में रहस्य, रोमांच और अपराध का तड़का भी लगा हुआ है। इसका निर्देशन शशांक त्यागी ने किया है।
हालांकि इस वेब सीरिज़ में कोई बड़ा चेहरा नहीं है, कहानी में कॉस्टिंग डायरेक्टर ने बरेली के स्थानीय कलाकारों के साथ ही नैनीताल, चंडीगढ़, दिल्ली की नवोदित प्रतिभाओ को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका दिया है। कम संसाधनों के बाद भी निर्देशन शशांक त्यागी ने अपने फ्रेम में सभी कलाकारों से काम निकलवा लिया है। अमूमन नये कलाकारों के साथ निर्देशक को काफी समय लगता है और परेशानी भी उठानी पड़ती है। लेकिन कम बजट होने के कारण यह रिस्क लेना ही पड़ता है। इस सबके बाद भी वेब सीरिज़ के पाँच एपिसोड की शूटिंग पूरी की थी।
अब फाईनली ‘मिड’ डे मील’ के पाँच एपिसोड की एडिटिंग पूरी हो चुकी है, इसका एक पोस्टर प्रोडक्शन ने जारी किया है। अब यह वेब सीरिज़ दिसंबर के अंतिम सप्ताह में प्रदर्शित होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। यह वेब सीरिज़ बड़े ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज़ होगी।
इसके मुख्य कलाकारों में जीत सिंह, सादिक हुसैन, नरेंद्र यादव, रिजवान हुसैन, जमाल आसिफ, नजीब खान, सुबोध शुक्ला, नंद किशोर,शाहिद अहमद सकलैनी, बुशरा खान, नदीम नियाजी, हमीरा मलिक आदि कलाकारों ने काम किया है। इस वेब सीरिज़ के लाईन प्रोड्यूसर नदीम नियाज़ी है, जिन्होंने इसकी बेहतरीन लोकेशन के साथ ही स्थानीय बरेली के कलाकारों का चयन किया है। जबकि प्रोडक्शन हेड अरमान खान और रईस खान हैl इसका फिल्मांकन डीओपी रोहन कापड़ी ने किया है,म्यूजिक भावये राज ने और स्वर मेहर शमा के है। एसोसिएट प्रोड्यूसर ताजवर कुरैशी है।
आपको बता दे कि इस वेब सीरिज़ के डायरेक्टर शशांक त्यागी की म्यूज़िक एलबम ‘हम तेरे हो गए’ जी म्यूजिक पर रिलीज़ हो चुकी है। साथ ही काफी शार्ट फिल्म भी इनके निर्देशन में बन चुकी है। ‘मिड’ डे मील’ के अलावा ‘ट्रस्ट प्रोडक्शन’ के बैनर तले निर्माता सादिया आसिम और अशफा हसन की बहुत जल्द ही बड़े बजट की हिंदी फीचर फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदईद’ भी रिलीज़ होने वाली है। इस फिल्म में अभिनेता पुलकित सम्राट और अभिनेत्री इसाबेल कैफ मुख्य भूमिका में है। इसाबेल कैफ अभिनेत्री कैटरीना कैफ की बहन है, जो इस फिल्म से बॉलीवुड में कदम रख रही है।
वेब सीरिज़ के प्रोड्यूसर सादिया आसिम और अशफा हसन का कहना है कि ‘मिड डे मील’
वेब सीरिज़ में कुछ अलग तरह की कहानी को दिखाया गया है। जिसमे दर्शको को थ्रिलर, सस्पेंस, अपराध के साथ ही भ्रष्टाचार को उजागर किया गया है। उम्मीद है इसके रिलीज़ होने पर लोगो को पसंद आयेगी।
फिलहाल वेब सीरिज़ ‘मिड डे मील’ की पूरी टीम इसके प्रमोशन पर लगी हुई है, जिससे इसे ज़्यादा से ज़्यादा प्रचार प्रसार मिल सके।