
– टीवी 6 इंडिया टीम
किच्छा – महिलाओ को सशक्तिकरण करने के लिये युवा महिलाये रितु और पूजा अब ‘शाइनिंग दिवाज़’ के बैनर के माध्यम से कल 18 जुलाई को ग्रांड हेरिटेज में एक भव्य प्रदर्शनी का आयोजन का रही है।
इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उत्तराखडं अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्षा श्रीमती फरज़ाना बेगम शिरकत करेंगी। वो महिलाओ को केंद्र और प्रदेश की योजनाओ के वारे में भी जानकारी देंगी।
रितु और पूजा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रदर्शनी में आने वाले त्यौहारों की शॉपिंग की सकती है. इसके लिए आपको बहार नहीं जाना पड़ेगा। यह एंट्री बिलकुल फ्री है। यह खरीदारी करने पर आपको लकी ड्रा में शामिल होकर इनाम जीतने का अवसर भी मिलेगा। यह एक दिवसीय है। इसमें चालीस से ज़्यादा स्टॉल लगाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि ज्वेलरी के साथ ही बच्चो का सामान कपडे इत्यादि भी यह मिलेंगे। कुल मिलकर यह प्रदर्शनी आपको अलग एहसास देगी। यह पांचवा आयोजन है जो इस बार काफी बड़ी किया जा रहा है।
