पंतनगर विवि छात्रावास में बीटेक छात्र का शव मिला, अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई से था परेशान—सुसाइड नोट में झलकी पीड़ा

Pantnagar
Spread the love

| टीवी 6 इंडिया टीम |
पंतनगर – गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के जनरल बिपिन रावत छात्रावास में शुक्रवार दोपहर बीटेक प्रथम वर्ष के छात्र नीरज (20) का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। घटना से परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुद्रपुर भेजा।
किच्छा के ग्राम दरऊ निवासी नीरज ने इसी साल इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में दाखिला लिया था। 20 अगस्त को विवि खुलने के बाद वह कमरा नंबर-75 में दो अन्य छात्रों के साथ रहने आया था। शुक्रवार सुबह लगभग साढ़े 9 बजे सभी छात्र अपनी-अपनी कक्षाओं में चले गए। नीरज ने साथियों से कहा कि उसका पढ़ने का मन नहीं है और वह कमरे में ही रुका। दोपहर करीब डेढ़ बजे साथियों ने दरवाजा खटखटाया, लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। लंबे इंतजार के बाद सुरक्षा कर्मियों को सूचना दी गई। उच्चाधिकारियों और पुलिस की मौजूदगी में दरवाजा तोड़ा गया तो नीरज रस्सी के सहारे पंखे से लटका मिला।

Niraj
मौके से मिले सुसाइड नोट में नीरज ने अंग्रेज़ी माध्यम में पढ़ाई को लेकर अपनी असहजता और निराशा का ज़िक्र किया है। बेहद साधारण आर्थिक पृष्ठभूमि से आने वाले नीरज ने अब तक हिंदी माध्यम से शिक्षा पाई थी; बीटेक की अधिकांश कक्षाएं अंग्रेज़ी में होने के कारण उसे विषय समझने में कठिनाई हो रही थी और वह तनाव में था। दो दिन पहले ही उसके परिजन विश्वविद्यालय पहुंचे थे और एडवाइजर डॉ. अलकंदा अशोक व विभागाध्यक्ष डॉ. ए.के. स्वामी से मिलकर उसकी काउंसलिंग करवा चुके थे, पर स्थिति में सुधार नहीं हुआ।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। विवि प्रशासन ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है। एक छात्र की आत्महत्या से कई सवाल उठ खड़े हुए है। जो पुलिस की जांच के बाद ही सामने आ सकेंगे। फिलहाल परिवारजन नीरज की मौत से सदमे में है।