– करीब 10.72 करोड़ की लागत से बनेगा 3.9 किमी लंबा मार्ग, 20 साल से जर्जर सड़क अब बनेगी क्षेत्र की लाइफलाइन।
– हिमांशु तिवारी,
रुद्रपुर – बहुचर्चित महतोष–मानूनगर–पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले मार्ग के निर्माण कार्य का आज शुभारंभ हुआ। यह मार्ग पिछले लगभग बीस वर्षों से जर्जर हालत में था, जहां सड़क नाम की कोई चीज़ दिखाई नहीं देती थी।
विधायक शिव अरोरा के प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के CIF फंड से इस 3.9 किलोमीटर लंबे मार्ग के निर्माण के लिए 10.72 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई। इस निर्माण कार्य का शुभारंभ विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर किया।
कार्यक्रम में सांसद अजय भट्ट ने बिहार चुनाव के कारण अपने प्रवास से दूरभाष के माध्यम से जनता को संबोधित किया और सड़क निर्माण कार्य आरंभ होने पर शुभकामनाएं दीं।
विधायक शिव अरोरा का कहना है कि “यह मार्ग नवाबगंज महतोष से उत्तर प्रदेश की सीमा को जोड़ता है और इस क्षेत्र की लाइफलाइन रोड कही जाती है। लंबे समय से जर्जर स्थिति में होने के कारण यहां आए दिन दुर्घटनाएं होती थीं। विधायक बनने के बाद मैंने संकल्प लिया था कि इस सड़क का पुनर्निर्माण कराऊंगा, और आज उस वादे को पूरा करते हुए मुझे खुशी हो रही है। यह सड़क अब न केवल क्षेत्रवासियों के लिए बल्कि पछियापुर गुरुद्वारा को जाने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधा का मार्ग बनेगी। बहुत जल्द यह मार्ग बनकर जनता को समर्पित किया जाएगा।”
सड़क निर्माण कार्य के शुभारंभ पर क्षेत्र के लोगों ने फूल-मालाओं और लड्डुओं से विधायक शिव अरोरा का स्वागत किया और उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा, प्रीत ग्रोवर, जगदीश विश्वास, राजेश बजाज, गुरबाज दुमरा, गुरनाम कालरा, अशोक बजाज, हरीश भट्ट, ठाकुर विश्वास, राजकुमार, आयुष चिलाना, रमेश कन्याल, जुल्फेकार अली, राजेंद्र सैनी, मनमोहन वाधवा, सुब्रत विश्वास, कौशल विश्वास, सुशील गाबा, मयंक कक्कड़, भोला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।