उत्तराखंड की वादियों में बजेगी बॉलीवुड की नई घंटी, संजय मिश्रा की लीड रोल वाली फिल्म के ऑडिशन डेट्स घोषित

Deepak Pandey
Spread the love

Himanshu 230x300 – हिमांशु तिवारी, फिल्म एडिटर
देहरादून/हल्द्वानी – उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में एक और बॉलीवुड फिल्म की शूटिंग की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हिंदी सिनेमा के बहुमुखी और दमदार अभिनेता संजय मिश्रा इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभायेंगे। उनके साथ युवा अभिनेता अनुग्रह अग्निहोत्री भी अहम किरदार में नजर आयेंगे।
फिल्म की कहानी का केंद्र दो मासूम बच्चे (5 और 7 वर्ष) होंगे, जिनकी निगाहों से समाज की सच्चाई और जीवन की चुनौतियों को बड़े भावनात्मक अंदाज़ में दिखाया जाएगा।
‘दून एक्सप्रेस’ का निर्माण करने वाले  पांडे एंटरटेनमेंट एंड प्रोडक्शन का यह नया प्रोजेक्ट है, जो इस बैनर के तले बनाई जा रही है। इस फिल्म के निर्माता दीपक पांडे और ममता पांडे ने बताया कि यह प्रोजेक्ट दर्शकों को संवेदनशील और पारिवारिक कहानी देगा, जिसमें समाज और परिवार दोनों के लिए प्रेरणा होगी।
इस फिल्म का निर्देशन मुंबई के पुरस्कार-विजेता फिल्मकार प्रेम व्यास कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी कई यथार्थपरक और संवेदनशील फिल्में बनाई हैं, जो गहरा सामाजिक संदेश देती हैं।
इस फिल्म के एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर नाहिद खान, असिस्टेंट डायरेक्टर अनुग्रह अग्निहोत्री और राहुल मेहता रचनात्मक और तकनीकी पहलुओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

Deepak Pandey 1
फिल्म के निर्माताओं द्वारा उत्तराखंड की प्रतिभाओ को मौका देने के लिए ऑडिशन की तारीखें और स्थान की घोषणा कर दी है। पहला ऑडिशन 18 सितम्बर को रुद्रपुर के एमिटी पब्लिक स्कूल में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, दूसरा ऑडिशन हल्द्वानी में 20 सितंबर को सेंट लॉरेंस सेकेंडरी स्कूल, देवल चौड़, खाम रामपुर रोड में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा। जबकि तीसरा ऑडिशन देहरादून में 27 सितंबर को ग्राफिक एरा कैंपस में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक होगा।
अगर आपके अंदर भी प्रतिभा है, तो आप भी इस फिल्म का हिस्सा बनकर बॉलीवुड का हिस्सा बन सकते है। यह फिल्म न सिर्फ उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता को बड़े पर्दे पर उतारेगी बल्कि यहां के स्थानीय कलाकारों और बच्चों को भी बॉलीवुड तक बड़ा मंच देने का अवसर प्रदान करेगी।