पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद अजय भट्ट ने दिल्ली में भाजपा की ऐतिहासिक जीत पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष और गृह मंत्री को दी बधाई

Ajay Bhatt
Spread the love
– टीवी 6 इंडिया टीम
नई दिल्ली – पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और नैनीताल ऊधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की ऐतिहासिक जीत पर दिल्ली प्रदेश की जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली के समग्र विकास का कालखंड अब शुरू होगा। उन्होंने दिल्ली की ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,  राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई प्रेषित की है।
     श्री भट्ट ने दिल्ली की ऐतिहासिक जीत पर भारतीय जनता पार्टी के सभी विधायकों और दिल्ली के कोटि-कोटि कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए दिल्ली की महान जनता का आभार जताया है। श्री भट्ट ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बन गई है। जिससे दिल्ली का और तेजी के साथ विकास होगा। उन्होंने इस जीत पर प्रधानमंत्री मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह को बधाई दी है।