रुद्रपुर – यहां 15 नवंबर को भारत विकास परिषद, रुद्रपुर शाखा द्वारा सरल सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसमे 6 निर्धन परिवार की कन्याओ का सामूहिक विवाह सम्पन्न कराया गया। इस सरल सामूहिक विवाह के संयोजक कैलाश अग्रवाल थे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने भी भारत विकास परिषद द्वारा कराये गये 6 निर्धन परिवारो की कन्याओं के सरल सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर नवयुगल जोड़ो को उनके सुखमय जीवन हेतु आशीर्वाद व शुभकामनायें दी।
इस अवसर पर विधायक शिव आरोरा ने कहा कि लगातार समाज की सेवा में लगे रहने वाले भारत विकास परिषद जो अलग-अलग माध्यम से सेवा कर पूरे भारत में एक विशेष पहचान बना चुका है। उनके द्वारा किये गये सामूहिक विवाह जिसमे 6 जोड़ो का विवाह करवाया गया, इस पुनीत कार्य के लिये पूरी भारत विकास परिषद की रुद्रपुर शाखा बधाई की पात्र है।
उन्होंने बताया वह स्वयं भारत विकास परिषद से लम्बे समय से जुड़े है ओर समाज की सेवा किस प्रकार की जाती है इसके लिये भारत विकास परिषद एक उदहारण है, आज यह सामूहिक विवाह कार्यक्रम जिसमे निर्धन परिवार के जोड़ो का विवाह कराया गया ओर धूम धाम के साथ इसका आयोजन रुद्रपुर सिटी क्लब में हुआ तों वही नवयुगल जोड़ो को जरूरत सामान भी साथ में दिया गया।
इस कार्यक्रम में सभी भारत विकास परिषद के सदस्यों के सहयोग के द्वारा सभी कन्याओं को उपहार स्वरूप घर की जरूरत का सभी सामान दिया गया। इस कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के लगभग सभी पदाधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सचिव नरेंद्र अरोड़ा, क्षेत्रिय सचिव आर के गुप्ता, प्रांतीय अध्यक्ष नरेंद्र कंसल, वित्तीय सचिव दीपक अरोड़ा, प्रांतीय संयोजक अमित गंभीर, अध्यक्ष विष्णु सक्सेना , उपाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शक्ति बाठला, कीर्ति निधि शर्मा, उपसचिव जतिन अग्रवाल, उपसचिव राजेंद्र सहाय, प्रकल्प अध्यक्ष हरनाम चौधरी, डॉ ओ पी महाजन, संजय ठुकराल, व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।