– टीवी 6 इंडिया टीम
किच्छा – राइस मिल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष युवा राइस मिलर शरद यादव का पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने अपने किच्छा आवास पर शाल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि राइस मिल एसोसिएशन का अध्यक्ष बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मैं सभी मिल संचालकों के सहयोग से संगठन को मजबूत करने, उद्योग से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता देने और क्षेत्र के आर्थिक विकास में अपना पूर्ण योगदान देने का प्रयास करूंगा।
वहीं पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शरद यादव को बधाई देते हुए कहा कि युवा नेतृत्व के हाथों में संगठन को नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी। मुझे विश्वास है कि शरद यादव अपने कार्यकाल में राइस मिलर्स के हितों की रक्षा करते हुए एसोसिएशन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
इस दौरान आशीष जैन, साहिल अरोरा, रितेश मित्तल, विकास मित्तल, राजेश तिवारी, नारायण पाठक, मुकेश कोली समेत क्षेत्र के अनेक व्यापारी, राइस मिल संचालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।