– टीवी 6 इंडिया
किच्छा – विधायक ने रुद्र्पुर में उनके द्वारा किये गए हल्ला बोल कार्यक्रम को सफल बनाएं जाने हेतु कांग्रेस के समस्त पदाधिकारियों,नेताओं कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों का आभार जताते हुए कहा कि ”पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल कार्यक्रम उत्तराखंड में आज तक का ऐतिहासिक कार्यक्रम रहा है,आज से पूर्व इंतनी सख्या में इतने जोश से ओत- प्रोत और पुलिस की कार्यप्रणाली से रोषित कार्यकर्ताओं का इतना बड़ा हजूम उत्तराखंड की सड़कों में नहीं देखा गया | ये सभी कांग्रेस के आम कार्यकर्त्ता जो अन्याय के खिलाफ अपनी आवाज उठाते है उनकी जीत है|”
विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा कि हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत हमारी बहुत बड़ी जीत हुयी है, क्यों कि जिस प्रकार प्रदेश में भाजपा की सरकार होने के बावजूद भी भाजपा के पदाधिकारियों जिसमें भाजपा के एक विधायक, एक पूर्व विधायक, दो जिलाध्यक्ष ऊधमसिंह नगर जिलाध्यक्ष और काशीपुर जिलाध्यक्ष, साथ दो मेयर तथा नगर पालिका अध्यक्षों समेत भाजपा संगठन के अनेकों पदाधिकारियों को जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर हमारे खिलाफ धरने में बैठना पड़ गया। इनकी सरकार इनका प्रशासन होने के बाद भी इनको कोतवाल को बचाने के लिए धरने पर बैठना पड़ा है इसका मतलब हम सभी कांग्रेसियों की जीत हुयी है |

बेहड़ ने कहा कि कोतवाल का ट्रांसफर होना या न होना एस.एस.पी. के हाथ में होता है, जबकि इनकी सरकार होने के बाद भी भाजपाइयों को अपनी सरकार के खिलाफ ही धरने पर बैठना पड़ा ये कांग्रेस के हल्ला बोल कार्यक्रम की सफलता का ही नतीजा है। हल्ला बोल कार्यक्रम में एकजुट हुयी भीड़ से हतोत्साहित हुए भाजपाइयों को मजबूरन अपनी ही सरकार के खिलाफ बैठना पड़ा इससे अधिक इनके लिए शर्मनाक कुछ नहीं हो सकता |
मैं इस कार्यकर्म को सफल बनाने हेतु नेता प्रतिपक्ष श्री यशपाल आर्य जी,कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल जी,जसपुर विधायक श्री आदेश चौहान जी,पूर्व मंत्री मत्री प्रसाद नैथानी,पूर्व विधायक हेमंश खर्कवाल,पूर्व विधायक प्रेमानंद महाजन जी तथा यूथ प्रदेश अध्यक्ष सुमीत्तर भुल्लर,सोनू शर्मा,मनोज जोशी,नवतेजपाल सिंह,सुभाष बेहड,इन्दुमान,सरवरयार खान,सिद्धार्थ भुसरी,श्रीनाथ विश्वाश,ममता हलदार,भूपेन्द्र चौधरी,गुड्डू तिवारी,दर्शन कोली,राजेश प्रताप सिंह,किन्नू शुक्ला,मेजर सिंह,दलजीत सिंह,पुष्पलता तिवारी ,सुनीता कश्यप समेत पार्टी के सभी पदाधिकारी,नेतागण व सम्मानित कार्यकार्ताओं समेत सभी क्षेत्रवासियों का आभार जताता हूँ जिन्होंहे भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है तथा भरोषा दिलाता हू कि अन्याय के खिलाफ हमारी ये लड़ाई जारी रहेगी और किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता का उत्पीडन नहीं होने दिया जाएगा ऐसे अन्याय की खिलाफ आने वाले समय में कांग्रस पार्टी अपनी आवाज और अधिक बुलंद करेगी.