– टीवी 6 इंडिया
रुद्रपुर – विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को नई दिशा देते हुए विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी स्थित दुर्गा मंदिर में विधायक निधि से स्वीकृत सौंदर्यकरण कार्य का नारियल फोड़कर लोकार्पण किया। लंबे समय से मंदिर प्रांगण के सौंदर्यकरण की मांग की जा रही थी, जिसे विधायक निधि के माध्यम से पूरा किया गया है।
विधायक शिव अरोरा ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र में लगातार तेज़ी से विकास कार्य हो रहे हैं। बरसात के बाद कई बड़े कार्यों की शुरुआत की जाएगी, जिनमें सड़क निर्माण कार्य प्रमुख है। उन्होंने बताया कि मुख्य बाज़ार में सड़कों के निर्माण का कार्य शुरू होने वाला है, जो दशहरा से पहले पूरा कर लिया जाएगा।
इसके साथ ही महतोष मानूनगर मार्ग, जो काफी समय से खराब स्थिति में था, का टेंडर प्रक्रिया पूरी कर ली गई है और जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा। विधायक अरोरा ने कहा कि रुद्रपुर विधानसभा में अनेक विकास कार्य गतिमान हैं और इनमें किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ”मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में रुद्रपुर के विकास को नई रफ्तार मिली है। सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक पहुंच रहा है। जनता अब यह भलीभांति समझ रही है कि विधायक शिव अरोरा जो वादा करते हैं, उसे ज़मीन पर उतारकर दिखाते हैं।”
इस मोके पर पार्षद सरो राय, गोविन्द राय, डॉ ईश्वर मलिक, गणेश सरकार, रंजीत मिस्त्री, परिमल राय, डंम्पी चोपडा, मयंक कक्कड़, सुजीत हलदार, जीतेन्द्र राय, अशोक राय, विष्णु, मुकेश मालाकार, सचिन राय सहित कई स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे।